Sunday School # 188
Introduction: In Door-to-Door Bookstore,
Carsten Henn introduces us to Carl Kollhoff, a reclusive bookseller with a
gentle heart, who delivers books by hand to a select group of customers. In Chapter
4: "Great Expectations", Carl reflects on the expectations placed
upon him by others and the ones he has internalized for himself. This chapter
explores the theme of self-worth, transformation, and quiet courage
through Carl’s evolving understanding of his role in the lives of his book
recipients and his growing connection with the spirited young girl, Schascha.
1. Contrast and Connection Between Generations
2. Growth Through Relationships
3. Empathy and
Understanding
विषय: "अपने रुचि और कौशल के अनुसार व्यवसाय चुनो" (Choose a career based on your interests and skills)
भूमिका:
हर व्यक्ति में कोई न
कोई खास रुचि (interest) और
कौशल (skill) छिपा होता है।
जब हम अपने कार्यक्षेत्र
का चयन इन्हीं दोनों
के आधार पर करते
हैं, तो न केवल
सफलता मिलती है, बल्कि काम
में खुशी और आत्म-संतोष भी मिलता है।
इसलिए यह जरूरी है
कि हम अपने करियर
की दिशा तय करने
से पहले अपनी रुचियों
और क्षमताओं को पहचानें।
प्रश्न
1: आपकी कौन-सी रुचि
है जिसे आप पूरे
मन से करते हैं,
बिना थके हुए?
प्रश्न
2: आपके अनुसार कौन-सा ऐसा
कौशल है जो आपके
अंदर प्राकृतिक रूप से मौजूद
है?
प्रश्न
3: क्या आपने कभी अपने
किसी शौक या रुचि
को करियर में बदलने के
बारे में सोचा है?
क्यों या क्यों नहीं?
प्रश्न
4: अगर आपको मौका मिले
कि आप अपनी रुचि
के अनुसार कोई व्यवसाय चुन
सकें, तो आप क्या
चुनेंगे और क्यों?
📩 Send your reflections to: mk@learningforward.org.in Let your thoughts lead you to transformation.