विज्ञापनों की दुनिया - कनक गहलोत

कनक गहलोत विज्ञापनों का कार्य है लोगों तक अपने उत्पाद की सूचना देना या उससे संबंधित जानकारी देना। सूचनाओं और जानकारियों के आधार पर ग्राहक अपने लिए उस वस्तु का चुनाव कर सकते हैं। उत्पाद से संबंधित यह जानकारी या सूचना विश्वसनीय होनी चाहिए। गलत जानकारी लोगों में भ्रम पैदा कर सकती हैं या एक तरह से ऐसा करना ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी भी है। परंतु यह दुर्भाग्य ही है कि वर्तमान समय में विज्ञापन केवल लाभ कमाने और अपने उत्पाद की अधिक से अधिक बिक्री करने तक ही सिमट कर रह गया है। विज्ञापन का वास्तविक अर्थ ही लुप्त हो गया है। अधिक से अधिक ऐसे खर्च करके लुभावने विज्ञापन तैयार किए जाते हैं जिससे कि ग्राहकों को आकर्षित किया जा सके।बड़े बड़े अभिनेता या खिलाड़ियों द्वारा विज्ञापन करवाया जाता है। यह खिलाड़ी और अभिनेता बड़े रोचक ढंग से अपनी प्रस्तुति देते हैं ,अपने अभिनय और हाव-भाव से ग्राहकों को सम्मोहित करते हैं। फिर अगर कोई वस्तु उपयोगी ना हो तो भी उपयोगी लगने लगती है। आवश्यकता ना हो तब भी वह वस्तु खरीदी जाती है। विज्ञापन महत्वपूर्ण है उत्पादक और उपभोक्ता दोनों के लिए। उत्पादक अपने उत्पाद की जानकारी प्र