मेरी माँ का नाम कामिनी है।
मेरी माँ बहुत प्यारी और समझदार है।
वह खाना बहुत ही स्वादिष्ट बनाती है।
घर में सभी उनका सम्मान करते है।
मेरी माँ मेरा खूब ख्याल रखती है।
मेरी माँ रोज मुझे स्कूल का होमवर्क करने में मदद करती है।
मेरी माँ बहुत ही धार्मिक है।।
मेरी माँ मेरी सबसे अच्छी दोस्त है।।
वह मुझे सारी चीजें बहुत ही अच्छे से समझाती है।
वह मुझे हमेशा आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है।।
वह मुझे सोते वक्त अच्छी कहानियाँ सुनाती है।
मुझे मेरी माँ पर गर्व हैl
खुशान बम्बोली
कक्षा I
दी फैबइंडिया स्कूल
Comments
Post a Comment