Thursday, 8 May 2025

सपने देखो - सनबीम ग्रामीण स्कूल करसड़ा, वाराणसी

भविष्य उन्ही का है जो सपने देखते हैं। बिना सपना देखे हम सफल नहीं हो सकते। यदि हम सपने देखते हैं तो उसे पूरा करने की कोशिश करते रहना चाहिए।

विशाखा यादव 
कक्षा -8

भविष्य उन्ही का है जो अपने सपनों की खूबसूरती में विश्वास रखते हैं। अगर हम सपने नहीं देखेंगे तो हमारा जीवन अधूरा है। पहले हम सपने देखते हैं फिर उसको पूरा करने की कोशिश करते हैं। हर काम के पीछे कोई न कोई सपना होता है।

नैन्सी मौर्या 
कक्षा-8

सपने देखना हमारे लिए आवश्यक है, अगर हम सपने नहीं देखेंगे तो लक्ष्य तय नहीं कर पायेंगे। किसी भी कामयाब व्यक्ति के पीछे उनके सपनों का हाथ होता है इसलिए सपना देखना आवश्यक है।

सूरज पटेल 
 कक्षा -8

No comments:

Post a Comment

Reflections Since 2021