सुन्दर पृथ्वी को कैसे बचाएँ? Image courtesy www.bbc.com,used by Oshi Singh for representation only पृथ्वी हमारी नहीं हम पृथ्वी के हैं | इसलिए मैंने ये पंक्तियां लिखीं, आशा है कि आप पसंद करेंगे और हमारे ग्रह पृथ्वी को बचाने की कोशिश करेंगे | कृपया इसके बारे में सोचें और जितना हो सके पानी, पौधों और जानवरों को बचाने की कोशिश करें| • स्वच्छ जीवन, साफ मन सुन्दर पृथ्वी , घने वन | • वृक्ष धरा के साधन है , इनको सदा बचाओ पानी सींचो , भोजन परसों , जीवन सुखी बनाओ | • सीमित साधन , जल संसाधन , जीवनदायी पानी | भूल गए जो बच्चों इसको, याद आएगी नानी | • पानी तेरे रूप अनेक बारिश, नदिया , सागर देख | • पृथ्वी सभी मनुष्यों की ज़रुरत पूरी करने के लिए पर्याप्त संसाधन प्रदान करती है , लेकिन लालच पूरा करने के लिए नहीं | • जल बचाऐं , वन बचाऐं और बचाएँ जंतु ,मानव जीवन इन पर निर्भर , ना कोई किंतु परन्तु | • धरती बचेगी तो जीवन बचेगा ,और नादान इंसान नहीं तू बचेगा , अभी वक़्त हैं,अभी भी संभल जा ,नहीं तू बचा तो फिर क्या बचेगा | धन्यवाद! Oshi Singh VIII D Gyanshree School Reference: https://www.bbc.com
My Good School Program spreads the joy of learning by focusing on reading, writing and speaking #JoyOfLearning