Skip to main content

Posts

Showing posts with the label इंसान

भूल मत, प्यारे - रेवीदा भट्ट

Picture Courtesy: https://greatergood.berkeley.edu/article/item/how_gratitude_changes_you_and_your_brain    भूल मत, प्यारे -  A poem about Gratitude & it’s importance. यूँ चलता है आज सिर उठाकर, पीछे भी देखा कर कितनों ने हाथ बटाया है  देखता है आज इस ज़मीं के ऊपर  भूल मत किसी ने तुझे खड़ा होना भी सिखाया है।  चलता बना घर से, अब समय था विद्यालय जाने का, वही बस्ता लिए जिसमें डब्बा माँ ने भिजवाया था, तीन-चार घंटे के लिए ही, झुण्ड से बिछड़े हए परिंदे जैसे रहना- वह भी एक ज़माना था।  धीरे-धीरे बनाये दोस्त जिनका साथ मिलना ही  समय का खज़ाना था।  भूल मत, ए परिंदे, वह भी एक ज़माना था  जब घर से बाहर रहना भी  लगता घर के प्यार में समाना था, भूल मत उन्हें जिन्होंने तुझे घर से दूर तेरा एक और घर बनाया था।  अक्षरों का ज्ञान नहीं, कलम के इस्तेमाल से अनजान, भूल मत ज्ञानी, किसी ने तुझे कलम पकड़ना क्या, कलाम के बारे में भी पढ़ाया था, तभी जीवन में आया ज्ञान का अभिमान था।  कभी दोस्तों से लड़कर, घर आकर  प्यार तो तूने उन्हीं बाहों में पाया था, जिनमें तूने अपना जीवन सजाया था, माँ की ममतामयी नज़रों और पिता के र

अगर मैं एक बाघ होता - रिशोना चोपड़ा

अगर मैं एक बाघ होता तो मैं जंगल पर राज करता और बहुत सारे कानून और नियम बनाता। काश, मैं हर किसी को शाकाहारी बना पाता, लेकिन चूंकि यह प्राकृतिक चक्र को प्रभावित करता है, इसलिए मैंने सभी से वादा किया होता कि उन्हें पर्याप्त भोजन मिलेगा और मैं भूखा नहीं मरूंगा। मैं अपने लिए शिकार करता और बाघ डॉक्टर बन जाता और जानवरों और अन्य बाघों का इलाज करता। मैं कभी किसी इंसान को हमारी जाति में कटौती नहीं करने दूंगा। इंसान हमारा सबसे बड़ा दुश्मन है। मनुष्य हमारी त्वचा को कुतरते हैं और उससे कपड़ा बनाते हैं। हमारा परिवार लुप्त हो रहा है। काश इंसान हमारी भावनाओं को समझे और वो हमसे न लड़े और न हम उनसे लड़ें। रिशोना चोपड़ा कक्षा 6 ज्ञानश्री स्कूल