Skip to main content

कोरोना को हराना है - हेतल वैष्णव

कोरोना को हराना है
मिलकर कोरोना को हराना है,
घर से हमें कहीं नहीं जाना है,
हाथ किसी से नहीं मिलाना है,
चेहरे पर हाथ नहीं लगाना है,
बार-बार अच्छे से हाथ धोते जाना है,
सेनेटाइज करके देश को स्वच्छ बनाना है,
बचाव ही इलाज है, यह समझाना है,
कोरोना से हमें नहीं घबराना है,
सावधानी रखकर कोरोना को मिटाना है,
देशहित में सभी को यह कदम उठाना है।

Hetal Vaishnav
Class - VIII B
The Fabindia School

Comments