Thursday, 6 November 2025

सम्मान और संवेदना: जीवन का मूल मूल्य - सनबीम ग्रामीण स्कूल

हमें किसी को भी अपने मतलब के लिए परेशान नहीं करना चाहिए, ऐसा करना गलत है और इससे बचना चाहिए । दूसरों के साथ सम्मान और करुणा से पेश आना चाहिए, भले ही वे हमारी बात न समझे या अलग राय रखते हो। दूसरों के प्रति सम्मान: हर इंसान को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है दूसरों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने या उन्हें परेशान करने से उनके साथ हमारे रिश्ते खराब होते हैं। नकारात्मकता से बचे :किसी को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल करना या परेशान करना नकारात्मकता फैलाता है। इससे बचना चाहिए।
नाम- सीमा कक्षा - 8

हमें अपने मतलब के लिए दूसरों को परेशान नहीं करना चाहिए का मतलब है कि हमें अपने फायदे के लिए दूसरों को तकलीफ या कष्ट नहीं देना चाहिए इसका अर्थ है कि हमें दूसरों की भावनाओं और जरूर का सम्मान करना चाहिए और दूसरों के साथ वैसा व्यवहार नहीं करना चाहिए जैसे जैसा हम खुद के लिए नहीं चाहते हैं जैसे उस बच्चे को जो घर के बाहर कर दिया गया था उसे ठंड लग सकती थी या कोई जानवर उठा कर ले जा सकता था या किडनैप भी हो सकता था तो हमें यह समझना चाहिए कि हम अपने फायदे के लिए किसी के साथ ऐसा व्यवहार ना करें जिससे कि किसी को कष्ट हो। हमें दूसरों के साथ ऐसा व्यवहार करना चाहिए जो हम स्वयं अपने साथ दूसरों से अपेक्षा करते हैं। नैतिक सिद्धांत है जो सहानुभूति और दूसरों के प्रति सम्मान पर जोर देता है किसी के साथ ऐसा व्यवहार ना करें जिससे उसे दुख या परेशानी हो। कभी-कभी हम छोटी समस्या का समाधान करने के लिए बड़े से बड़ा कदम उठा लेते हैं जो कि गलत है जिसमें केवल हमारा ही फायदा होता है लेकिन दूसरों का नुकसान होता है। इसलिए कुछ भी करने से पहले सोच समझ कर कोई कदम उठाए ताकि किसी को हमारी वजह से दुख न पहुंचे।

नाम - आदित्य मौर्य
कक्षा- 8

No comments:

Post a Comment

Reflections Since 2021