Saturday, 9 August 2025

जीवन का गुलदस्ता: विविधता में एकता - Lalita pal

 
"Each flower has colour, a tale of its own — together they make life beautifully grown."🪷💐

जीवन एक गुलदस्ते की तरह है जिसमें हर अनुभव, हर व्यक्ति, हर स्थान एक अलग रंग और खुशबू लिए हुए होता है। जैसे गुलदस्ते में अनेक प्रकार के फूल जुड़ने के बाद एक सुंदर सा गुलदस्ता तैयार हो जाता है, उसी प्रकार जीवन में विविधता के बिना भी जीवन फीका लगता है। गुरु नानक जी की यात्राएं भी उसी गुलदस्ते का प्रतीक हैं, जहां उन्होंने विभिन्न संस्कृतियों, विचारों और स्थानों से जुड़कर एक सुंदर संदेश फैलाया — एकता, प्रेम और सच्चाई का प्रतीक।

भले ही हर व्यक्ति का अनुभव अलग हो, लेकिन जब-जब साथ आते हैं, अनुपम सौंदर्य बनता है। गुरु नानक जी के विचारों से हमें सीखने को मिलता है कि धर्म वह है जो इंसान को इंसान से जोड़े, न कि तोड़े। गुरु नानक जी ने यही जीवन दर्शन हर स्थान पर फैलाया — एकता, सत्य और प्रेम का संदेश। बड़े काम करने के लिए उम्र नहीं, सोच बड़ी होनी चाहिए। उनका जीवन एक आदर्श है, जो दिखाता है कि सच्ची सेवा और भक्ति से जीवन को महान बनाया जा सकता है।

हर फूल अलग होता है — उसकी खुशबू, उसकी बनावट, उसका रंग — फिर भी जब सब मिलकर एक गुलदस्ता बनाते हैं तो वे अपनी विभिन्नता में भी एक सुंदर संगीत गढ़ते हैं। इसी तरह, जीवन में हर रिश्ता, हर अनुभव हमें कुछ नया सिखाता है, और सारी बातों को मिलाकर बनता है हमारा जीवन। गुलदस्ते में हर फूल की अहमियत होती है; कोई भी यह नहीं कहता कि वह बड़ा है या फीका है — सब एक साथ मिलकर सुंदरता लाते हैं। हमें भी यही सीखना है कि हर व्यक्ति, हर भावना, हर परिस्थिति अपनी जगह पर अपना एक अलग ही मूल्य रखती है।

"The bouquet shows strength in unity — every flower adds grace and purity."💐🪷

Lalita Pal
Arthur Foot Academy

No comments:

Post a Comment

Reflections Since 2021